7th Pay DA Hike 2024: देश भर के एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत वृद्धि पर बड़ा अपडेट आ चुका है रक्षाबंधन जन्माष्टमी के बाद राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है बढ़ोतरी के बाद DA 50% से बढ़कर 53% पहुंच जाएगा श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के आधार यह अनुमान जारी किए गए हैं।
7th Pay DA Hike Latest News
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा एआईसीपीई इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार कर्मचारी पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है यह संशोधन प्रत्येक साल जनवरी और जुलाई में किया जाता है जनवरी में 4% DA में बढ़ोतरी की गई थी इसके बाद DA 50% हो गया था इसके साथ ही भत्तों और ग्रेच्युटी में भी बढ़ोतरी की गई थी। अब अगला DA जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है जो जनवरी से जून 2024 तक के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर निर्भर करेगा।
जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर निर्धारित था जिसने महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50.84 फ़ीसदी पहुंच गया था इसके बाद फरवरी में इंडेक्स 139.2 अंक तक पहुंचा था और मार्च में 138.9 अंक हो गए थे, अप्रैल में 139.4 अंक और मई महीने में 139.9 पर और DA स्कोर मई तक 52.91% के पार पहुंच गया है हालांकि जून के नंबर आने शेष हैं जो जल्द ही जारी किए जाने वाले हैं इसके बाद क्लियर हो जाएगा कि द 3% बढ़ेगा या चार प्रतिशत अगर 3% बढ़ता है तो DA 53% और अगर 4% बढ़ता है तो 54% हो जाएगा नई दरों का ऐलान इसी माह किया जा सकता है।
54% DA पर बढ़ जाएगी इतनी सैलरी
केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों के पेंशनरों DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है यह संशोधन एआईसीपीआई इंडेक्स के समय आंकड़ों पर निर्भर करता है केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते की गणना करने के लिए फार्मूला निश्चित है इस फार्मूले के आधार पर माना जा रहा है कि 53% DA होने पर 18000 रुपए महीना सैलरी वाले कर्मचारियों के वेतन में ₹8000 बढ़ जाएंगे और ₹52000 वाले को प्रत्येक महीना 18000 रुपए की बढ़ोतरी होगी ₹100000 वाले कर्मचारियों को हर महीने ₹3000 और बेसिक सैलरी ₹200000 वाले को हर महीने ₹6000 तथा हर साल 70000 रुपए का लाभ प्राप्त होगा।