SBI MF Investing Schemes: इन 5 स्कीमों में मात्र 10000 रुपए जमा करके बनाए लाखों का फंड, देखें डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI MF Investing Schemes अगर आप भी अपने पैसे को निवेश करने में भरोसा करते हैं और निवेश करने के लिए समय-समय पर बेहतरीन जमा योजनाएं ढूंढते हैं तो आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए पांच ऐसे एसबीआई म्युचुअल फंड लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप मात्र ₹10000 SIP में जमा करके लाखों रुपए तक का एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

यह पांच म्युचुअल फंड स्कीम ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी एसबीआई म्युचुअल फंड्स की टॉप 5 बेस्ट इन्वेस्टिंग स्कीम हैं जिनके बारे में संपूर्ण परफॉर्मेंस डिटेल आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ताकि आप अपनी क्षमता अनुसार इनमें से किसी भी योजना में अपने पैसे जमा कर सकें और उन पर एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सके अगर आप इन सभी के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा अंत तक पडें।

SBI MF Top 5 Schemes

अभी के समय में म्युचुअल फंड में निवेश को का इंटरेस्ट काफी ज्यादा बढ़ चुका है खासकर म्युचुअल फंड के SIP की बात करें तो इसका क्रेज लगभग हर निवेशक के सर पर है वहीं अगर रिपोर्ट्स की बात करें तो SIP के द्वारा 23332 करोड रुपए का रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ है जो की एक बहुत ही बड़ी बात है यह सिर्फ इसलिए पॉसिबल है क्योंकि SIP लंबे समय के लिए कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा देती है और व्यक्ति की वेल्थ क्रिएशन में मदद करती है अलग-अलग म्युचुअल फंड्स अपनी अलग-अलग SIP स्कीम्स चलाते हैं ऐसे में हमने इक्विटी फंड्स की परफॉर्मेंस डीटेल्स चेक करके आपके लिए 5 टॉप म्युचुअल फंड स्कीम निकलीं हैं जिनके अंदर आप मात्र ₹10,000 की SIP करके लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं।

SBI PSU Fund

तो इन पांच स्कीमों में से पहली और शानदार स्कीम की बात करें तो यह एसबीआई पीएसयू फंड है जिसके अंदर व्यक्ति मात्र ₹500 से अपना खाता खोलकर निवेश प्रक्रिया शुरू कर सकता है।

SBI पीएसयू फंड के अंदर 5 साल के लिए अगर आप SIP करते हैं और हर महीने ₹10000 की इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपके द्वारा जमा की गई कुल धनराशि मात्र 6 लख रुपए होगी और ऐसे में आपको पुराने रिकॉर्ड के अनुसार इस जमा राशि पर 41.46% का ब्याज दर देखने को मिलेगा और 5 साल बाद आपके पास 16.35 लाख रुपए का फंड तैयार होगा।

SBI Infrastructure Fund

एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के सालाना ब्याज की बात करें तो यह 30.41% रहा है ऐसे में अगर आप ₹10000 पर मंथ की एसआईपी करते हैं और इसके अंदर 5 सालों तक लगातार निवेश करते हैं तो आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि 6 लाख रुपए होगी और ब्याज मिलने के बाद आपके पास 14.46 लाख रुपए का फंड तैयार होगा।

SBI Contra Fund

एसबीआई contra फण्ड के अंदर ₹500 से निवेश की शुरुआत की जाती है जिसमें सालाना रिटर्न के तौर पर 36.05% दी का रिटर्न मिलता है ऐसे में अगर आप ₹10000 हर महीने की एसआईपी करते हैं तो 5 साल बाद आपके पास 14.44 लख रुपए का फंड तैयार होगा वह भी महज 6,00,000 जमा करने पर।

SBI Long Term Equity Fund

एसबीआई लोंग टर्म इक्विटी फंड में सालाना औसतन 32.74 फीस दी का रिटर्न देखने को मिलता है इसमें अगर कोई व्यक्ति ₹10000 मंथली की एसआईपी करता है तो 5 साल बाद उसे 13.37 लाख रुपए का फंड मिलता है जो की मात्रा ₹600000 निवेश राशि पर देखने को मिलता है इस स्कीम के अंदर आप अपना खाता खोलकर मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं।

SBI Small Cap Fund

हमारी आखिरी और बेहतरीन फंड स्कीम एसबीआई स्मॉल कैप फंड है जिसके अंदर आंकड़ों के मुताबिक आपको 31.73% का ब्याज दर देखने को मिलता है अगर आप इसमें ₹10000 मंथली की एसआईपी करते हैं तो आपके द्वारा 5 साल में निवेश की गई कुल राशि 6 लख रुपए होगी और 5 साल बाद आपको रिटर्न के रूप में 13.05 लाख रुपये देखने को मिलेंगे।

(डिस्क्लेमर: इन सभी स्कीमों के बारे में एसआईपी परफॉर्मेंस डिटेल देखने के बाद बताया गया है इसमें कोई भी पर्सनल फीडबैक नहीं है और म्युचुअल फंड में निवेश करना बाजार की जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले अच्छे एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Raj, I am the owner of EasyToSarkari.com website. I share information related to Make Money Online, Finance, Loan, Trading, Scheme, Mutual Fund SIP on this website. My aim is to provide good and correct information to all of you. If you are interested in knowing such information, then always stay on our website. Thank you!

Leave a Comment