LIC Jeevan Labh Policy आज हम आपको इस पोस्ट की मदद से भारतीय जीवन बीमा निगम जो कि भारत की एक सबसे बड़ी बीमा कंपनी है इसके अंदर निवेश करने के लिए एक बेहतरीन स्कीम के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आप एक आसान तरीके से निवेश की शुरुआत कर सकेंगे।
जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम के अंदर लाखों लोग निवेश करते हैं ताकि एक छोटी धनराशि जमा करके वह बड़ा फंड रिटर्न के रूप में प्राप्त कर सकें अगर आप भी उन्हीं लोगो में से एक है जो अपने रुपए जमा करके लाखों का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही बीमा पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम LIC जीवन लाभ पॉलिसी है जोकि भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से चलाई जा रही है, बाकी इस पॉलिसी की संपूर्ण जानकारी नीचे पोस्ट में विस्तार से बताई गयी है।
LIC Jeevan Labh एलआईसी जीवन लाभ एक लिमिटेड प्रीमियम पे नॉन लिंक्ड फायदे के साथ आने वाला एक एंडोमेंट स्कीम है जिसमें बचत के साथ ही साथ सुरक्षा का भी लाभ प्राप्त होता है इसके साथ इसमें लोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है एलआईसी जीवन लाभ के लिए 8 वर्ष से 59 साल तक का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है।
LIC Jeevan Labh क्या है
LIC जीवन लाभ एक लिमिटेड प्रीमियम पे नॉन लिंक्ड मुनाफे के साथ आने वाला एक एंडोमेंट प्लान है इस पॉलिसी के तहत बचत के साथ सुरक्षा का भी लाभ मिलता है इस प्लान के समय के दौरान पॉलिसी धारक की अचानक मौत होने की स्थिति और अगर पॉलिसी मैच्योर होने तक पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है तो कंपनी की तरफ से परिवार को लंपसम अमाउंट दिया जाता है इसके साथ ही इस पॉलिसी में लोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
LIC Jeevan Labh के फायदे
एलआईसी जीवन लाभ का सबसे बड़ा लाभ मृत्यु लाभ है अगर किसी व्यक्ति की प्लान की अवधि के दौरान मौत हो जाती है तो उसके आश्रितों को सालाना प्रीमियम का 10 गुना भुगतान किया जाता है और मृत्यु लाभ कभी भी अब तक जमा किए हुए प्रीमियम का 105 परसेंट से कम नहीं होता है बल्कि इसके लिए पॉलिसी का प्रीमियम समय अवधि का भरा हुआ होना चाहिए।
और इसके अतिरिक्त मैच्योरिटी तक यदि पॉलिसी धारक जीवित रहता है तो बेसिक सम एश्योर्ड के साथ बोनस और अतिरिक्त बोनस का भी लाभ प्राप्त होता है यह सभी पॉलिसी धारक को मैच्योरिटी के समय लंपसम दिया जाता है।
पॉलिसी 2 लाख रूपए की सम एश्योर्ड से कर सकते हैं शुरू
LIC जीवन लाभ को 8 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति लें सकता है इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम आपको ₹200000 का सम एश्योर्ड लेना होगा इसकी अधिकतम कोई सीमा नहीं दी गई है आप अधिकतम में जितना चाहे उतने का सम एश्योर्ड ले सकते हैं।
इसे समय एवं प्रीमियम पेमेंट के अनुसार तीन भागों में बांटा गया है पहले (16/10) दूसरा 21/ 15 एवं तीसरा 25 /16 इसके तहत प्रीमियम का ऑप्शन मासिक तिमाही छमाही और वार्षिक आधार पर दिया जाता है।
कैसे होगा 54 लाख का मुनाफा
यदि कोई 25 वर्ष तक व्यक्ति 25 वर्ष की समय अवधि वाला प्लान 20 लाख रुपए के सम एश्योर्ड के साथ चयन करता है तो उसे 88,910 रुपए वार्षिक या 243 रुपए प्रतिदिन का प्रीमियम 16 साल तक देना होता है और दूसरी तरफ 50 साल की आयु पर उसे 54.00 लाख रुपए तक का मुनाफा होगा।