Anganwadi Bharti: शिक्षा विभाग में निकली 10500 से अधिक आंगनवाड़ी ECCE शिक्षकों की भर्ती आदेश हुआ जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महानिदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना की निदेशक वर्मा ने राज्य के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आंगनबाड़ी एजुकेटेड भारती करने से संबंधित शासनादेश जारी कर दिया है प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र के लिए की जाने वाली यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी।

जारी किए शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में 10684 प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्कूल परिसर में चलने वाले आंगनवाड़ी केंद्र पर एक ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती की जानी है। एजुकेटर भारती 1 साल के लिए संविदा के आधार पर की जाएगी 1 साल की अभी के लिए रखे जाने वाले एजुकेटर आपको 10313 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

पद का नाम

ईसीसीई (ECCE) एजुकेटर आंगनवाड़ी केंद्र

रिक्त पदों की संख्या

ECCE रिक्त पदों की संख्या 10684 है।

नियुक्ति का प्रकार

ECCE एजुकेटर की भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से (संविदा के आधार पर) की जाएगी यह भर्ती 1 साल के लिए होगी।

आयु सीमा

एजुकेटर की इस भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है अभ्यर्थी की आयु गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जानी है।

शैक्षणिक योग्यता

आंगनवाड़ी केंद्र ECCE एजुकेटर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन गृह विज्ञान मुख्य विषय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो ऐसी सभी अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

और इसके अलावा नर्सरी अध्यापक शिक्षा/ एन०टी०टी/ सी०टी /नर्सरी डी०पीoएसoई oका कम से कम 2 साल का डिप्लोमा तथा समकक्ष योग्यता जो की राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा मान्य किया हो ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

मानदेय

एजुकेटर के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को 10313 रूपए प्रति माह पीएफ़ईएसआई के साथ मिलेंगे।

नियुक्ति स्थान

75 जिलों के 10684 प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र पर होगी।

एजुकेटर भर्ती की प्रक्रिया

अभ्यर्थियों की सूची मेरिट के आधार पर समिति के द्वारा तैयार की जाएगी।

मेरिट सूची हाई स्कूल इंटर स्नातक डीपीएससी एनटीटी एवं संबंधित डिप्लोमा की प्राप्तांको की प्रतिशत के योग्य की औसत की अनुसार प्रत्येक जनपद मेरिट सूची अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।

दो या दो से अधिक आवेदकों की परीक्षाओं में प्राप्तांको की योग्य का औसत अगर एक समान होता है तो ऐसी स्थिति में अधिक आयु वाले आवेदक को वरीयता दी जाएगी।

यदि आवेदी को की आयु में भी सामान्य मिलती है तो ऐसी स्थिति में अंग्रेजी वर्णमाला की क्रम में वरीयता प्रदान की जाएगी प्रत्येक परीक्षा की परीक्षा को दशमलव की दो अंको में ROUNDOFF किया जाएगा।

इसमें चेंज होने वाली अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मूल समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी संबंध जनपद से अनुमोदन प्राप्त करते हुए सदस्य सचिव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में उसी दिन दे दिए जाएंगे।

IMG 20240826 WA0002 IMG 20240826 WA0001

ECCE एजुकेटर का उत्तरदायित्व एवं कार्य

3 से 6 वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों की भौतिक सामाजिक मानसिक विकास हेतु सहयोग देना।

5 वर्ष से 6 वर्ष की बच्चों का विशेष रूप से ध्यान देते हुए निपुण भारत मिशन की तहत निर्धारित अधिगम स्तर की सब प्रताप को सुनिश्चित करना है।

बच्चों में संज्ञानात्मक विकास हेतु रंग ध्वनि वस्तु जाकर वातावरण पशु पक्षी पेड़ पौधे आदि से संबंधित गतिविधियों का प्रयोग करना।

आंगनबाड़ी कार्यपत्री को बच्चों के साथ में अन्य क्रियाकलाप ऑन जैसी खेल पिकनिक नाटक क्षेत्र ब्राह्मण संगीत हाथ की कार्य के लिए कार्य योजना बनाती हुई कार्य करना।

बच्चों के आईबीएसीओ के साथ बैठक करते हुए बच्चों की प्रगति से लगातार एबकों को अवगत कराना इसके साथ ही घर में बच्चों को सीखने का वातावरण उपलब्ध कराने के लिए माता को प्रेरित करना।

बच्चों के पृष्ठभूमि विकास आदि के लिए इंडिकेटर से संबंधित चाइल्ड प्रोफाइल तैयार करना एवं उसकी द्वारा बच्चों के विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ में मिलकर आयु वर्ग 3 से 6 साल तक की बच्चों के लिए गुणवत्ता परख सीखने का वातावरण तैयार करना और गतिविधियों के माध्यम से सीखने को मुख्य आधार बनाकर कार्य करना।

शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न बैठकों प्रशिक्षण में समय-समय पर प्रतिभाग करना।

एक्स एजुकेटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक की नियंत्रण में रहकर एवं उनके मार्गदर्शन में ही कार्य करेंगे।

प्रधानाध्यापक का गीत होगा कि संबंधित कमी को एक्स से संबंधित कार्यों में लगायें।

आंगनबाड़ी केंद्र में नामित बच्चों के साथ दिए गए कार्य को करना और संबंधित करने के द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाएगा जिसका अनुश्रवण प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाना है।

एजुकेटर कर्मी की कार्य अवधि विद्यालय के समय सारणी के हिसाब से निर्धारित की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Raj, I am the owner of EasyToSarkari.com website. I share information related to Make Money Online, Finance, Loan, Trading, Scheme, Mutual Fund SIP on this website. My aim is to provide good and correct information to all of you. If you are interested in knowing such information, then always stay on our website. Thank you!

Leave a Comment