SIP Investing 2024 आज हम आपको निवेश करने का एक ऐसा जादुई तरीका बताने वाले हैं जिसे ज्यादातर अमीर लोग इस्तेमाल करते हैं इस तरीके को इस्तेमाल करके अब एक 9 से 5 जॉब करने वाला व्यक्ति या फिर साधारण सा व्यक्ति भी करोड़पति बन सकता है।
आज हम बात करने वाले हैं सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी की SIP की जो कि आपको म्युचुअल फंड में नियमित रूप से निश्चित धनराशि निवेश करने की अनुमति देता है जिसमें आपको शुरुआती निवेश के रूप में किसी बड़े धन की जरूरत नहीं होती परंतु इसमें समय के साथ आप करोड़ों रुपए काफी प्रभावी रूप से कमा सकते हैं। आज हम आपको SIP के अंदर 10 साल से लेकर 40 साल तक निवेश करने के तरीके और उस पर मिल रहे रिटर्न के बारे में विस्तार से बताएंगे इसलिए पोस्ट को पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक पडें।
SIP का विवरण और परिचय
SIP जिसका मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है जो आपको नियमित रूप से म्युचुअल फंड में एक निश्चित धनराशि निवेश करने की अनुमति प्रदान करता है जिसमें आप काफी कम रकम से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं जो आपको समय के साथ-साथ काफी प्रभावी रूप से धन बनाकर दे सकता है।
कंपाउंडिंग ब्याज की मिलेगी सकती
कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज SIP की सफलता की एकमात्र कुंजी है जब आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के अंदर नियमित रूप से अपने धन को निवेश करते हैं तो उसे निवेश हुए धन पर चक्रवर्ती ब्याज के द्वारा हाई रिटर्न देखने को मिलता है जिससे वर्षों में स्नोबॉल प्रभाव पैदा हो जाता है जो की आपके पैसे को दुगनी तेजी से बढ़ाने में मदद करता है।
SIP में अगर ₹1000 हर महीने जमा करें तो कितने सालों में मिलेगा कितना रिटर्न
अगर आप ₹1000 रुपए हर महीने नियमित रूप से SIP के अंदर जमा करते हैं तो ऐसे में आपको 12 फ़ीसदी का वार्षिक रिटर्न देखने को मिलता है तो ऐसे में देखें तो आपका किया निवेश सालों के हिसाब से बढ़ता है जो कुछ इस प्रकार है।
अगर 5 साल के लिए SIP करते हैं तो: अगर आप SIP के अंदर हजार रुपए हर महीने 5 सालों के लिए जमा करते हैं तो आपके द्वारा 5 साल में जमा की गई कुल राशि ₹60,000 रुपए होगी जिस पर आपको 12 फ़ीसदी का ब्याज देखने को मिलेगा ऐसे में 5 साल बाद आपके जमा किए रुपए 60,000 से बढ़कर ₹84,000 हो जाएंगे।
अगर 10 साल के लिए SIP करते हैं तो: अगर आप SIP के अंदर हजार रुपए हर महीने 10 सालों के लिए जमा करें तो ऐसे में आपके द्वारा जमा कि गई कुल राशि ₹1,20,000 रुपए होगी जिस पर 12% का ब्याज मिलेगा और आपकी राशि बढ़कर ₹2,32,000 हो जाएगी।
अगर 20 साल के लिए SIP करते हैं तो: अगर आप SIP के समय को बढ़ाकर 20 वर्ष कर देते हैं तो आपके द्वारा 20 वर्षों में जमा की गई कुल राशि ₹2,40,000 रुपए होगी जिस पर 12% का ब्याज मिलेगा इसके बाद आपकी कुल धनराशि ₹9,54,000 हो जाएगी।
अगर 30 साल के लिए SIP करते हैं तो: अगर आप अपनी SIP की समय सीमा को 20 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष कर देते हैं तो ऐसे में आपके द्वारा 20 वर्षों में जमा की गई कुल राशि ₹3,60,000 रुपए होगी परंतु अब आपका निवेश बढ़कर लगभग ₹3,324,000 हो जाएगा।
₹1000 रुपए हर महीने 40 वर्ष तक जमा करने से बनेंगे करोड़पति
अगर आप इसी प्रकार से 40 वर्ष तक हर महीने ₹1000 रुपए निवेश करते हैं तो आपको 12% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा जो कंपाउंडिंग के साथ होगा ऐसे में 40 वर्ष बाद आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि मात्र 4 लाख 80 हजार रुपए होगी परंतु आपका निवेश बढ़कर 2 करोड़ 33 लाख 60 हज़ार 802 (₹2,33,60,802) रुपए हो जाएगा यह प्रभावशाली वृद्धि सिर्फ और सिर्फ लंबी अवधि में चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति के कारण होती है।
अनुशासन और धैर्य है जरूरी
अगर आप SIP की और बढ़ रहे हैं और चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ असल में उठाना चाहते हैं तो आपको अनुशासन और धैर्य की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि इसमें निवेश करने के बाद आपको लंबा समय लगने वाला है ऐसे में अगर आप अपने निवेश पर अड़े रहते हैं और समय से पहले पैसे नहीं निकलते हैं तो आपको बहुत ही बड़ा रिटर्न देखने को मिलेगा।
SIP करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
अगर आप भी SIP करने जा रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें निवेश की शुरुआत से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
- एक भरोसेमंद और सही म्युचुअल फंड की तलाश करें।
- एक ऐसा म्युचुअल फंड चुने जिसका ट्रैक रिकार्ड अच्छा रहा हो।
- हमेशा हाइ रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड को चुने।
- ऐसा म्युचुअल फंड चुने जिन्हें प्रतिष्ठित फंड हाउस प्रबंधित करते हों।
इस पोस्ट का निष्कर्ष
अगर आप SIP में हर महीने ₹1000 रुपए निवेश करने में सक्षम है तो आप समय के साथ-साथ करोड़पति भी बन सकते हैं चक्रवृद्धि ब्याज का जादू अनुशासित निवेश और एक अच्छे म्युचुअल फंड के मेल से आप अपने करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं और छोटे मासिक निवेश को महत्वपूर्ण धन में बदल सकते हैं इसीलिए जल्द से जल्द SIP शुरू करें प्रतिबद्ध रहें और अपने पैसे को बढ़ते हुए देखें।