UP Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश में अगले 10 दिनों में चार जगह में रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 30,000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा इस माह तीन रोजगार मेलों का आयोजन कर 17,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किए जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 27 अगस्त, को 28 अगस्त को अलीगढ़, 1 सितंबर को मिर्जापुर तथा 2 सितंबर को मुरादाबाद में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं। इससे पहले आयोजित हुए रोजगार मेलों में लगभग 17,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरण किए गए थे।
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) के अनुसार रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है अलीगढ़, मिर्जापुर, मैनपुरी, मुरादाबाद में होने वाले रोजगार मेले में लगभग 30,000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा जबकि प्रत्येक जिले में 1000 नियुक्ति पत्र वितरण किए जाएंगे लगभग सभी जिलों में देश की 50% कंपनियां भाग लेंगी जो युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर नौकरी देगी मैनपुरी के करहल क्षेत्र में नर्सिंग इंटर कॉलेज में रोजगार मेला लगेगा और अलीगढ़ के गुरुकुल पब्लिक स्कूल सोमन रोड खेर में रोजगार मेला लगेगा इन दोनों जगह सुबह 9:00 बजे से रोजगार मिले का आयोजन किया जाएगा अभी तक शेष दोनों जिलों में स्थान का निर्धारण नहीं किया गया है जल्द ही स्थान का निर्धारण किया जाएगा।
संगम पोर्टल पर कराना है पंजीकरण
ऐसे सभी युवा जो रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं उन सभी के लिए संगम पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना है पंजीकरण कर लेने के बाद ही आप रोजगार मेंले में शामिल हो सकते हैं।
पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले आपको सेवायोजन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
और होम पेज पर दिए गए पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही प्रकार से भरनी होगी।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
अब आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
सारी जानकारी दर्ज करने के पश्चात सेवायोजन पंजीकरण संख्या और स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह आप पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करके बड़ी आसानी से लगने वाले रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
चार दिनों में लगने वाले रोजगार मेले में ऐसे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट, स्नातक आईटीआई डिप्लोमा पास किया हो मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं मेले में स्त्री तथा पुरुष दोनों ही प्रतिभाग कर सकते हैं।
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज की ओरिजिनल कॉपी साथ लेकर जाना होगा।
आयु सीमा
न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष के युवा इस रोजगार मिलेगी प्रतिभाग कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना है जैसे:-
- रिज्यूम
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र( 10वीं 12वीं स्नातक की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र आईटीआई प्रमाण पत्र)
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर